Farrukhabad1

Apr 18 2024, 19:31

जुआ खेलने के दौरान हुआ विवाद पुलिस ने लिया हिरासत में

कायमगंज ह्ण फरुर्खाबाद ह्ण कोतवाली क्षेत्र में धड़ल्ले से जुआ खेला जा रहा है । जुआ खेलने को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ । विवाद के चलते दबंग पक्ष ने युवक को भरे बाजार रोककर तमंचा निकाला ।

तमंचा निकाल कर दहशत फैलाई । दबंग के तमंचा निकालकर दहशत फैलाने पर दुकानदारों ने दौड़कर पकड़ा । दबंग को पकड़कर हाथों से तमंचा छीनकर चौकी ले गए । दबंगों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है ।

Farrukhabad1

Apr 18 2024, 18:21

संदिग्ध परिस्थितियों में कबाड़ विक्रेता के घर लगी आग,सारा सामान जलकर हुआ राख

नवाबगंज फर्रुखाबाद l कबाड़ विक्रेता के घर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई l आग की लपेट देख कर ग्रामीणों ने समरसेबल चलाकर कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई, लेकिन आग लगने से घर का सारा सामान जल कर राख हो गया है lथाना क्षेत्र के कस्बा नवाबगंज के बरतल वाली गली निवासी बीके टेलर उर्फ विनोद कुमार राठौर पुत्र करोड़ी लाल कबाड़ विक्रेता का काम कर रहे हैं जो आज बीके राठौर किसी काम से बाहर गए हुए थे तभी शाम 3:00 बजे लगभग संदिग्ध परिस्थितियों में उनके घर में आग लग गई आग की लपटे जब निकली तो पड़ोसियों को जानकारी हुई l

एकाएक चीख पुकार मच गई, पुकार की आवाज सुनकर कस्बा इंचार्ज मोहम्मद अकरम खान दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए l उन्होंने देखा तो गली के पड़ोसी लोग अपने अपने घर से समरसेबल चलकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन 1 घंटे तक आग का तांडव मचा रहा और आग पर काबू नहीं कर पाया जब काफी लोग मौके पर पहुंचे और भयंकर तरीके से लगी आग को सभी ने बुझाया तब जैसे तैसे आग पर काबू पाया वही कस्बा इंचार्ज ने दमकल को सूचना दी लेकिन तब तक भारी संख्या में मौजूद लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया इस मौके पर कस्बा इंचार्ज मोहम्मद अकरम खान लाइनमैन प्रमोद कुमार रजनीश राठौर हरनाम सिंह बाबा सभासद राहुल यादव कुदरतुल्ला मुल्लाजी सहित भारी संख्या में तमाम लोग मौके पर मौजूद रहे जैसे तैसे आग पर काबू पाया जिसकी सूचना क्षेत्रीय लेखपाल सचिन मिश्रा को दे दी गई है।

क्षेत्रीय लेखपाल सचिन मिश्रा ने बताया कि अभी-अभी सूचना मिली है उच्च अधिकारियों को सूचना भेजी जा रही है और पीड़ित का को हर संभव सरकारी सहायता दिलाने का कार्य किया जाएगा l

Farrukhabad1

Apr 18 2024, 18:01

नगर पालिका ट्रैक्टर की टक्कर स्कूटी में लगने से दोनो युवक घायल, एक की मौत,दूसरे की हालत गंभीर

फर्रुखाबाद l नगर पालिका परिषद के ट्रैक्टर ने स्कूटी में टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी पर सवार एक युवक की मौत हो गई। ममेरा भाई गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर नगर मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी ने जिला अस्पताल लोहिया पहुंच कर घायल से पूछताछ की l

सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नुनाहाई स्ट्रीट निवासी नरेंद्र सिंह का 36 वर्षीय पुत्र पंकज अपने ममेरे भाई 27 वर्षीय अश्विनी पुत्र अमरपाल के साथ स्कूटी से जिला मैनपुरी थाना कुरावली के साथ गांव फिरौली जा रहा था। शहर के रेलवे रोड पर स्कूटी से पंकज और अश्विनी पहुँचे ही थे तभी नगर पालिका के ट्रैक्टर ने स्कूटी मैं टक्कर मार दी। टक्कर लगने पर पंकज और अश्वनी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती कराया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर अभय श्रीवास्तव ने पंकज को मृत घोषित कर दिया है।

सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही जिला अस्पताल लोहिया सिटी मजिस्ट्रेट संजय कुमार बंसल व सीओ सिटी प्रदीप सिंह ने मौके पर पहुंच कर घायल भाई अश्वनी से घटना के सम्बंध में पूछताछ की।

Farrukhabad1

Apr 18 2024, 18:00

भाकियू ने गंगा में बने मिट्टी के तटबंध को पत्थर से चुनाई कराने की मांग

अमृतपुर फर्रुखाबाद।भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) गुट के कानपुर मंडल प्रवक्ता एडवोकेट रामबरन राजपूत ने गंगा में बना रहे मिट्टी के तटबंध को पत्थर की चुनाई के साथ बनाने की सरकार से की मांग। मंडल प्रवक्ता ने कहां कि।चाचुपुर से लेकर कटरी रामपुर जोगराजपुर होते हुए 5 किलोमीटर तक पत्थर बांध बनाने की सरकार से मांग की। और बताया कि अगर गंगा जी कहीं भी 1 किलोमीटर तक सीधी नहीं आई है। जहां पर मिट्टी का बांध रोक सके।

गंगा लगातार इधर-उधर फैली हुई है। इसलिए मिट्टी का बांध सफल नहीं है। जब तक 5 किलोमीटर तक मिट्टी के बांध के साथ-साथ पत्थर की चुनाई नहीं होगी तब तक बांध बाढ़ के समय नहीं रुकेगा। ये मेरी अकेले मांग नहीं है। यह मांग समस्त जनता कर रही है। और कहां की गोमुख से लेकर गंगासागर तक गंगा की धार एक किलोमीटर सीधी नहीं जाती हैं।

जब इसको लेकर जेई से वार्ता हुई हो पता चला की जो तटबांध बनेगा वह मिट्टी का बनेगा। मंडल प्रवक्ता ने कहा कि इसमें पत्थर की चुनाई होना अति अनिवार्य है।

Farrukhabad1

Apr 18 2024, 17:59

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव पेड़ पर लटकता मिला

अमृतपुर फर्रुखाबाद। राजेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बदनपुर निवासी पूर्व प्रधान कृष्णपाल सिंह का 36 वर्षीय भतीजा अरविंद उर्फ अभय प्रताप सिंह पुत्र वीरपाल दिल्ली में किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी कर रहा था।दो दिन पूर्व ही वह अपने घर दिल्ली से आया था। अरविंद की पत्नी अंजली अपने 7 वर्षीय बेटे सोना के साथ मसेनी में किराये पर रहती है। अरविंद भी मसेनी रुका था। अंजली ने बताया की गुरुवार को उसके पुत्र सोना का जन्मदिन है। लिहाजा अरविंद ने बीते दिन ही जन्मदिन का सामान बाजार से लेकर रखा।

गुरुवार सुबह लगभग 5 बजे अरविंद बाइक से गांव बदनपुर जाने की कहकर निकले थे। मुरारी खेत की तरफ गया तो उसने अरविंद को अपने खेत मे खड़ी जामुन के पेड़ पर काले दुपट्टे से लटका देखा। जिसकी सूचना अरविंद के घर वालों को दी ।सूचना मिलने पर मृतक की पत्नी अंजली परिजनो के साथ मौके पर पंहुचे, उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक उदय नारायण शुक्ला श्याम बाबू अपने फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उप निरीक्षक द्वारा फील्ड यूनिट टीम को सूचना दी गई टीम ने आकर मौके पर जांच कर शव को उतारा।

उप निरीक्षक श्याम बाबू ने शव का पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस संबंध में थानाध्यक्ष से बात की तो थानाध्यक्ष रणविजय सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Farrukhabad1

Apr 17 2024, 18:55

तेज हवा के साथ हाई टेंशन लाइन की तार आपस में टकराने से चिंगारी निकली खेतों में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख

शमशाबाद फर्रुखाबाद l हबाओ के साथ हाई टेंशन लाइन आपस में टकराने पर अचानक निकली चिंगारी ने तीन किसानों के खेतों में खड़ी हजारों रुपए की फसल जलकर खाक हो गई l इस घटना के बाद किसानों में हड़कंप मच गया l नलकूप चलाकर आगजनी की घटना पर काबू पाया l साथ ही सूचना तहसील अधिकारियो को भी दी गई l

शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम फरीदपुर शैदबाड़ा वाला निवासी जय शरण गंगवार का गांव से कुछ दूरी पर स्थित तालाब के पास है जिसमे गेहूं की फसल तैयार की गई वर्तमान में पक्का तैयार है तमाम किसानों द्वारा कटाई मड़ाई का दौर जारी है बताते हैं जयशरण के खेत में खड़ी फसल को काटने की तैयारी हो रही थी बुधवार शाम 4:00 बजे के करीब तेज हाबाओ के चलते हाई टेंशन लाइन के तार टकरा गए जिससे अचानक निकली चिंगारी गेहूं के खेत में गिर गई देखते ही देखते फसल धू धू कर जलने लगी आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण किसानों ने जब देखा तो उनके पैरों में जमीन खिसक गई दहशत के साए में किसानों ने सूचना ग्रामीणों को दी सूचना के बाद ग्रामीणों का हुजूम मौके पर पहुंचा और लाठी डंडों तथा गन्ने की फसल तोड़कर आग बुझाने का प्रयास किया कुछ लोगो ने नलकूप चलाकर आग बुझाने की कोशिश की हवाएं तेज चल रही थी काफी प्रयास किया जा रहा था।

मगर आग बुझने का नाम नहीं ले रही थी ग्रामीणों ने मशक्कत कर जैसे तैसे आग पर काबू पाया बताते हैं ग्रामीण जयशरण सिंह के खेत में खड़ी तीन बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई वहीं ग्राम रजला मई निवासी प्रमोद गंगवार की भी लगभग 5 विश्वा गेहूं की फसल जल गई इसके साथ ही पास में एक अन्य किसान अनूप गंग बार के खेत में भी चार विश्वा कटी पड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई आगजनी की घटना के बाद इस घटना के बाद मायूस किसान प्रकृति के निर्णय पर अफसोस जताकर खुद को कोश रहे थे उधर ग्राम प्रधान संजीव कुमार ने बताया आगजनी की सूचना तहसील प्रशासन को दे दी गई l

Farrukhabad1

Apr 17 2024, 18:54

आबकारी विभाग ने 100 लीटर कच्ची शराब की बरामद

फर्रूखाबाद l अवैध कच्ची शराब को लेकर डॉक्टर बीके सिंह के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी जीपी गुप्ता के विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत जनपद के आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1, 2 एवं 3 में स्टाफ द्वारा संदिग्ध ग्राम / अड्डों पर दबिश दी गई। कुल 100 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर 4 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई l दबिश के दौरान लगभग 100 किलो ग्राम लहन मौक़े पर ही नष्ट किया गया।आबकारी दुकानों का औचक निरीक्षण के साथ ही साथ सीसीटीवी कैमरा का परिक्षण किया ।

जिला आबकारी अधिकारी जीपी गुप्ता ने बताया है कि जनपद में अवैध मदिरा के निर्माण/बिक्री/परिवहन की रोकथाम के लिए छापा मारने का कार्य बराबर जारी रहेगा।

Farrukhabad1

Apr 17 2024, 18:42

महिला ने पिता पुत्र और भतीजों सहित चार के खिलाफ पुलिस को दी तहरीर

शमशाबाद l फर्रुखाबाद lबंटवारे में पत्नी का हस्तक्षेप से अक्रोशित पति ने पत्नी के साथ पिटाई कर दी l उस बचाने आए भाई को भी लठि डंडों से पीटा और जानमाल की धमकी दी l पीड़ित महिला ने पिता पुत्र तथा भतीजो सहित चार लोगों के खिलाफ थाना पुलिस को तहरीर देकर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया l

शमशाबाद नगर के मोहल्ला काजी टोला निवासी फरजाना बेगम पत्नी कुंवर आसिफ अली ने आरोपी पति कुंवर आसिफ अली पुत्र स्वर्गीय शाहिद अली के अलावा पुत्र अकबर अली भतीजे आफाक पुत्र कासिम आबाद पुत्र बासिक निवासीगण मिर्जा चांदपुर थाना अकबर जनपद अलीगढ़ सहित चार लोगों के खिलाफ शमशाबाद थाना पुलिस को तहरीर देकर कहा 15 अप्रैल की रात्रि 10 बजे के करीब जमीन के बंटवारे की बात हो रही थी मेरे द्वारा हस्तक्षेप जाने पर अक्रोशित पति द्वारा गाली गलौज किया गया विरोध करने पर पति द्वारा लात घुसो से पिटाई की गई वही बचाने आए भाई रईस निवासी घटियापुर को भी गाली गलौज करते हुए लात घुसो से पीटा पीड़ित महिला के अनुसार आरोपियों ने मेरे तथा मेरे भाई के साथ लात घुसो तथा लाठी डंडों से जमकर मारपीट की तथा जानमाल की धमकी देकर मौके से फरार हो गए l

पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है l

Farrukhabad1

Apr 17 2024, 18:41

मगरमच्छ को देख किसानों में फैली दहशत,वन विभाग नें पकड़ा

अमृतपुर फर्रुखाबाद 17 अप्रैल। गेहूं काट रहे किसानों में उस समय दहशत फैल गई जब उन्होंने खेत में मगरमच्छ को फंसे हुए देखा। ग्राम तौफीक निवासी सुखदेव वर्मा का खेत सोता नाला के करीब है। उसमें गेहूं खड़ा हुआ है। जो कि पक चुका है। जब किसान उधर गेहूं काटने के लिए गए तो खेत के बीच में एक 5 फीट का मगरमच्छ फंसा हुआ देखा गया। उसे देखते ही किसानों में हलचल पैदा हो गई। उन्होंने 112 नंबर पर कॉल की और वन विभाग को सूचना दी गई।

वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तब तक वहां सैकड़ो की तादाद में ग्रामीण इकट्ठा हो चुके थे। मगरमच्छ द्वारा किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया और ना ही ग्रामीणों ने उसे कोई क्षति पहुंचाई। वन विभाग द्वारा मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ लिया गया l वह उसे अपने साथ लेकर चले गए।

Farrukhabad1

Apr 17 2024, 18:21

जनपद के विभिन्न थानो में एससी एसटी एक्ट और मारपीट के अभियोग दर्ज किए गए

फर्रुखाबाद l जिले भर के थानों में एससी एसटी एक्ट मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की गई l थाना अमृतपुर अभियुक्त अच्छू पुत्र राम निवास निवासी अल्लागंज थाना अल्लागंज जनपद शाहजहांपुर सहित 09 के खिलाफ सामुहिक रुप से मिलकर मछलियां पकडना और रस्सी से बन्धक बनाकर गाली गलौज करते हुये जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में कृष्णपाल दिवाकर पुत्र खान सहाय निवासी आसमपुर तिथर्पा थाना अमृतपुर की सूचना पर मुकदमा एससी एसटी एक्ट में पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है।

*थाना शमसाबाद अभियुक्तगण कुवर आसिफ पुत्र शाहिद अली निवासी मिर्जा चाँदपुर थाना अकराबाद जनपद अलीगढ़ सहित 04 के साथ गाली गलौज कर मारपीट करना व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है।

थाना मेरापुर अभियुक्त ने मोटर साइकिल का चालक द्वारा तेजी व लापरवाही से चलाकर पिता की मोटर साइकिल मे टक्कर मार दी जिससे पिता व रिश्तेदार गम्भीर रुप से घायल हो गए l इलाज के दौरान पिता व रिश्तेदार की मृत्यु हो जाने के सम्बन्ध में अच्छे कुमार पुत्र राम प्रसाद निवासी भूलनपुरा चिरपुरा थाना कमालगंज की सूचना पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है।

थाना नवाबगंज अभियुक्त गजाधर पुत्र शंकर लाल निवासी शुकुरुल्लापुर द्वारा अभियुक्त कमलेश के विरुद्ध पास्को एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कराया गया था जिसमें अभियुक्त के विरुद्ध पास्को एक्ट का अपराध नही पाया गया l इस सम्बन्ध में उप निरीक्षक संतोष कुमार थाना नवाबगंज की सूचना पर पास्को एक्ट में पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है l

थाना कमालगंज में अभियुक्त और दो अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल चोरी कर लेने के सम्बन्ध में मुकेश पुत्र कालीचरन निवासी पूरनपुर थाना कमालगंज की सूचना पर विवेचना की जा रही है l